राजनांदगांव : शुक्रवार सुबह राजनांदगांव जिले में एक भीषण सड़क हादसा (road mishap) हुआ, जिसमें 6 युवकों की मौत हो गई। यह हादसा चिरचारी नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और सभी शव कार के अंदर फंस गए। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
यह कार इंदौर से ओडिशा जा रही थी। हादसे के वक्त कार में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से 4 इंदौर के निवासी थे। कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार इंदौर से राजनांदगांव होते हुए ओडिशा जा रही थी। रास्ते में अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और यह डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा में चली गई, जहां यह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह 5 बजे के आसपास हुआ। कार तेज रफ्तार में थी और अचानक ब्रेक लगाने पर यह बेकाबू हो गई। हादसे के कारण 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
