छत्तीसगढ़ में कोविड के बढ़ते मामले, रायपुर-बिलासपुर बने हॉटस्पॉट
By : ira saxena, Last Updated : June 11, 2025 | 12:28 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना (corona) संक्रमण धीरे-धीरे पांव पसारता दिख रहा है। मंगलवार को राज्य में कोविड के 7 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर से 2, बिलासपुर से 3, जबकि दुर्ग और बेमेतरा से 1-1 मरीज की पुष्टि हुई है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है, जिनमें से 48 मरीज फिलहाल एक्टिव हैं और 21 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।