छत्तीसगढ़ में कोविड के बढ़ते मामले, रायपुर-बिलासपुर बने हॉटस्पॉट

By : ira saxena, Last Updated : June 11, 2025 | 12:28 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना (corona) संक्रमण धीरे-धीरे पांव पसारता दिख रहा है। मंगलवार को राज्य में कोविड के 7 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर से 2, बिलासपुर से 3, जबकि दुर्ग और बेमेतरा से 1-1 मरीज की पुष्टि हुई है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है, जिनमें से 48 मरीज फिलहाल एक्टिव हैं और 21 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

राज्य में पिछले तीन दिनों के भीतर कुल 20 नए मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीज 6 मई को सामने आए थे, जब रायपुर में 11, बिलासपुर में 5 और बालोद में 1 मरीज रिपोर्ट हुए थे। यह इस महीने का एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा रहा।

स्थिति को गंभीर मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिला अस्पतालों व अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल स्टाफ को फिर से कोविड प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जा रही है। सैंपल कलेक्शन से लेकर इलाज तक की तैयारियों को मजबूत किया जा रहा है, और मॉकड्रिल के जरिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स की भी जांच की जा रही है।

फिलहाल प्रदेश के छह जिलों—रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बालोद, बस्तर, और बेमेतरा—में कोविड मरीज पाए गए हैं। एक्टिव मामलों में सबसे ज्यादा केस रायपुर (20) और बिलासपुर (16) से हैं। दुर्ग में 8, जबकि बालोद, बस्तर, महासमुंद और बेमेतरा में 1-1 एक्टिव केस हैं। इनमें से 43 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 4 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, भीड़भाड़ से बचें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं।