देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, कुल एक्टिव केस 2,710; केरल सबसे प्रभावित राज्य

By : dineshakula, Last Updated : May 31, 2025 | 12:23 pm

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 2,710 पहुंच गई है। इनमें सबसे अधिक केस केरल से सामने आए हैं, जहां 1,147 एक्टिव मरीज हैं।

केरल के बाद महाराष्ट्र में 424, दिल्ली में 294, और गुजरात में 223 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। वहीं तमिलनाडु और कर्नाटक में 148-148 केस, जबकि पश्चिम बंगाल में 116 केस दर्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 511 नए केस सामने आए हैं।

गौरतलब है कि सिक्किम से अभी तक कोई एक्टिव केस सामने नहीं आया है।

कोविड से मौतों की बात करें तो, जनवरी 2025 से अब तक कुल 22 मौतें दर्ज की गई हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 7 मौतें हुई हैं। केरल में 5 और दिल्ली में 2 मौतें हुई हैं, जिनमें से एक 60 वर्षीय महिला की मौत Acute Intestinal Obstruction के कारण हुई थी।

देश के कई हिस्सों में कोविड मामलों में इज़ाफा चिंता का विषय बनता जा रहा है, हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय हालात पर नज़र बनाए हुए है।