रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण (First phase of Chhattisgarh assembly elections) के 20 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया। सभी सीटों पर औसतन 70.87% मतदान (70.87% voting) हुआ है। लेकिन बीजापुर में नक्सली दहशत के चलते 40.98% ही मतदान हो सका। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश वोटर अपने घरों से ही नहीं निकले। इसके कारण वोटो का प्रतिशत काफी कम रहा।
गौरतलब है कि मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार के दौरान यहां राजनीति से जुड़े दो लोगों की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। वहीं दो दिन पूर्व ही यहां शासन द्वारा निर्मित गारमेंट फैक्ट्री में नक्सलियों ने आग लगा दी थी। इन घटनाओं और नक्सलियों के पोस्टर, बैनर और धमकियों से ग्रामीण काफी भयभीत थे। इलाके के मीडिया प्रतिनिधि बताते हैं कि अधिकांश ग्रामीण तो घरों से ही बाहर नहीं निकले। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही यहां मतदाताओं की संख्या बढ़ी और आंकड़ा बढ़कर 20 से 40.98% तक पहुंच सका। बस्तर के मैदानी इलाके भानुप्रतापपुर में शुरू से ही मतदान का प्रतिशत चढ़ाव पर रहा। इसके अलावा डोंगरगढ़, खैरागढ़, कोंडागांव, कांकेर और डोंगरगांव जैसे इलाकों में सर्वाधिक मतदान हुआ।
आंकड़ों में देखें विधानसभावार वोटों का प्रतिशत
यह भी पढ़ें : CG-चुनावी समर : [X] पर छिड़ी कांग्रेस-BJP में जंग! अमित शाह के बयान पर ‘कांग्रेस’ की खरीखरी