CG-चुनावी समर : [X]  पर छिड़ी कांग्रेस-BJP में जंग! अमित शाह के बयान पर ‘कांग्रेस’ की खरीखरी

By : hashtagu, Last Updated : November 7, 2023 | 6:38 pm

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पंडरिया (Amit Shah Pandariya) को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को चुनौती दी थी। इसके बाद भूपेश बघेल ने भी उनकी चुनौती को स्वीकार करते हुए अपने एक्स ट्विटर पर सोफासेट की तस्वीर के माध्यम से शाह को घेर लिया। इसके जवाब बीजेपी ने वार किया। इसके बाद कांग्रेस ने लिखा, क्या @AmitShah अपने आप को भगोड़ा मान रहे हैं?

पंडरिया में आकर गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री को बहस की चुनौती दी है, अब मुख्यमंत्री ने जब चुनौती स्वीकार कर ली है तो ये 2 टके के “वराहे” वाले चमन-झंडूप्रास क़ह रहे हैं कि बहस नहीं करनी. आओ भगोड़ो, जनता की अदालत में आओ, भाग क्यों रहे हो मुंह काला करके?।

बीजेपी ने कुछ इस तरह कमेंट्स किया

तारीख और जगह की क्या जरूरत, हमने दो महीने पहले 104 पन्नों का आरोप पत्र आपको भेजा था। आज तक आपका या आपकी पार्टी का किसी आरोप पर उत्तर नहीं आया? जो आया तो उल्टा प्रश्न। @bhupeshbaghelजी सरकार में आप हैं, आपको विपक्ष और जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए। हमारी केंद्र सरकार और मोदी जी हर साल अपने काम का हिसाब देश की जनता को देती है। आपकी सरकार का रिपोर्ट कार्ड कहां है @bhupeshbaghel जी? अभी तक नहीं आया। आप ही देंगे ना रिपोर्ट कार्ड? या

@TS_SinghDeo जी से लेना है?

अगर नहीं दे सकते तो भी कोई बात नहीं, 10 दिन में छत्तीसगढ़ की जनता आपकी सरकार का रिपोर्ट कार्ड लिख देगी।

यह भी पढ़ें : चुनावी दंगल : भूपेश का दावा! रमन खुद ‘अपनी’ सीट हार रहे हैं!…VIDEO