रायपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम आशोक चतुर्वेदी (Former GM of Text Book Corporation Ashok Chaturvedi) को एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के एक होटल से गिरफ्तार (Arrested From Hotel) किया गया है। उनकी अग्रिम जमानत की अपील खारिज होने के बाद से वे फरार चल रहे थे। उनकी गिफ्तारी के लिए ईओडब्ल्यू की टीम काफी दिनों से प्रयास में जुटी थी। लेकिन वे अपने-ठिकाने लगातार बदल रहे थे। ऐसे में टीम ने ऐसा संजाल फैलाया कि उन्हें आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं। हाईकोर्ट में जमानत खारिज होने के बाद से वे फरार चल रहे थे। इस पर ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम चतुर्वेदी की पतासाजी कर रहे थे। इस दौरान गुंटूर में लोकेशन मिलने पर यहां से टीम भेजी गई। गुरुवार देर रात करीब 1 बजे ईओडब्ल्यू की टीम ने होटल के उस कमरे का दरवाजा खटखटाया, जहां चतुर्वेदी रुके हुए थे। इसके बाद हिरासत में ले लिया। एसीबी की टीम उन्हें गिरफ्तार कर आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से रायपुर के लिए लेकर निकल चुकी है।
यह भी पढ़ें : गहलोत-पायलट विवाद सुलझाने के लिए कांग्रेस के पास 3 विकल्प