रायपुर । छत्तीसगढ़ में चार नये केन्द्रीय विद्यालय (Four new Kendriya Vidyalayas in Chhattisgarh)खुलेंगे। ये नये केन्द्रीय विद्यालय मुंगेली, सूरजपुर, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा जिले के हसौद(Mungeli, Surajpur, Bemetara and Hasaud of Janjgir-Champa district.) में खोले जायेंगे। सेंट्रल स्कूल खोलने की मंजूरी मिलने पर प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नये केन्द्रीय विद्यालय के शुरू होने से राज्य के छात्रों को उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय विद्यालय अभिनव शिक्षण पद्धति और नवीनतम अधोसंरचना को लेकर लोकप्रिय है। छत्तीसगढ़ में इन विद्यालयों के प्रारंभ होने से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज आर्थिक मामलों के मंत्रिमण्डल समिति ने देशभर में 85 नए केन्द्रीय विद्यालय (केवी) खोलने की मंजूरी दी गई है।
यह भी पढ़े : नक्सलियों ने इसलिए आंगबाड़ी कार्यकर्ता को मार डाला, इधर सर्चिंग में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद