आम बजट 2025 देश के खुशहाली का बजट: बृजमोहन अग्रवाल

By : madhukar dubey, Last Updated : February 2, 2025 | 12:19 am

   पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश का ऐतिहासिक बजट-बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल(Former minister Brijmohan Agarwal) ने आम बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत यह आम बजट देश की समृद्धि एवं खुशहाली का बजट(General Budget Budget for the country’s prosperity and happiness) है। इसमें मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, किसान, गरीब, महिला, युवा, विद्यार्थी और देश की सुरक्षा सभी का भरपूर ध्यान रखा गया है। उन्होंने बजट की ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत देते हुए कर छूट की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपए वार्षिक कर दिया गया है, जिससे लाखों करदाताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 100 जिलों में प्रधानमंत्री धनधान्य योजना लागू की जायेगी। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है, जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा। अगले 6 वर्षों में मसूर और तुअर जैसी दालों की पैदावार को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, वहीं कपास उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 5 वर्षीय मिशन की शुरुआत की गई है, जिससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत होगा।

महिलाओं और युवाओं के लिए बड़ा कदम

अग्रवाल ने कहा इस बजट में महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। 5 लाख दलित एवं आदिवासी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2 करोड़ रुपए तक के ऋण का प्रावधान किया गया है, जो एक स्वागत योग्य पहल है।

देश की आर्थिक प्रगति को नई दिशा

अग्रवाल ने कहा कि यह बजट देश की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देने वाला है। यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने और देश के प्रत्येक वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई दी और कहा कि यह बजट देश को नए आयामों तक पहुंचाएगा।

यह भी पढ़ें:   विकसित राष्ट्र के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने वाला है केंद्रीय बजट- अरुण साव