रायपुर। किसे कब पता की कब क्या हो जाए। ये लाइन वास्तव में राजधानी की सड़कों के लिए सटीक है। हैरत वाली बात है शहर के बीच अग्रसेन धाम चौराहे पर सिग्नल मिलने के इंतजार में स्कूटी लेकर खड़ी थी। तभी काल बनकर आए डंपर ने रांग साइड से आकर कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे का पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया। वैसे दो दिन पूर्व मिले फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसके बाद राजधानीवासी हैरान हैं। लेकिन सवाल है इतने ट्रैफिक के बावजूद बड़े वाहनों की एंट्री पर पुलिस की नजर क्यों नहीं पड़ी। बहरहाल, इसके पहले भी बेलगाम बड़े वाहनों की चपेट में आकर कई जिंदगियां काल के गाल में समा चुकी हैं। यह घटना तेलीबांधा थाने की है। पुलिस फुटेज के आधार पर डंपर और उसके चालक की खोजबीन करने में जुटी है। वह इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा थी।
घर जाने से पहले सोशल मीडिया में पोस्ट की थीं खुद की तस्वीरें
आकृति बेहद ही खुश मिजाज लड़की थी। वह अपने खुशी के यादगार पलों को अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर फोटो पोस्ट करती थी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
आज बेटी की असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है। बैंक में एम्पलाई इनके भाई अंकुर ने सोशल मीडिया में बहन की फोटो पोस्ट कर बड़ी मार्मिक शब्द लिखे, आकृति तू मेरा सब कुछ थी, तेरा जाना मेरा सब कुछ ले गया।
हादसे के पूर्व घर वालों से बोली, आ रही हूं
छात्रा कालेज से कॉल कर घर वालों से बताया था, की वह घर आ रही है। परिवार के सदस्यों के मुताबिक बेटी ने बताया था की उसकी तबीयत अच्छी नहीं है। लेकिन क्या पता किसी को इसके जीवन का यह अंतिम सफर साबित होगा।