बच्ची वैष्णवी ने भूपेश को बताई आत्मनंद स्कूल की खूबियां!, सनिए रोचक संवाद
By : madhukar dubey, Last Updated : May 16, 2023 | 1:04 pm

छत्तीसगढ़। बच्ची वैष्णवी शुक्ला ने भाटापारा (Vaishnavi Shukla Bhatapara) भेंट मुलाकात के दौरान आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को खूबियां बताई। बच्ची ने इंग्लिश में भूपेश बघेल जी से बात की कहा। आत्मानंद स्कूल में प्राइवेट स्कूल की अपेक्षा अच्छी पढ़ाई होती है। वहीं, फीस में बड़ी राहत मिलने से हमारे पिता भी खुश है। वैष्णवी शुक्ला के विडियो को सीएमओ छत्तीसगढ़ के ट्विटर पोस्ट कर लिखा, यह शब्द हैं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, भाटापारा की छात्रा वैष्णवी शुक्ला के, जो अपने स्कूल की खूबियों के बारे में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghelको बता रही हैं।
"Swami Atmanand School gives me much more better facilities than my private school, and the teachers are so supportive and well-qualified"
यह शब्द हैं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, भाटापारा की छात्रा वैष्णवी शुक्ला के, जो अपने स्कूल की खूबियों के बारे में मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/TUVxbnuO7N
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 15, 2023
यह भी पढ़ें : अपने घर का नाम रखा ‘भूपेश बघेल निवास’!, सुनिए इसकी बड़ी वजह