International Yoga Day: छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन, सीएम साय जशपुर में योग में शामिल

By : dineshakula, Last Updated : June 21, 2025 | 8:06 am

International Yoga Day: छत्तीसगढ़ में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) के अवसर पर राज्यभर में भव्य योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष योग दिवस की थीम “योग संगम-हरित योग” रही, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 33 जिलों में एक साथ सामूहिक योगाभ्यास हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में सुबह 7 बजे आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली जिला मुख्यालय में, वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता की। रायगढ़ में आयोजित योग कार्यक्रम में राज्य के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने स्थानीय नागरिकों, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के साथ योग किया।

रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में सुबह 6:30 बजे योग कार्यक्रम की शुरुआत हुई। हालांकि राज्यपाल निर्धारित समय पर नहीं पहुंचे, फिर भी बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए योगाभ्यास किया।

प्रदेश के अन्य जिलों में भी मंत्री, सांसद और विधायक विभिन्न स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, बलरामपुर-रामानुजगंज में मंत्री रामविचार नेताम, बेमेतरा में दयालदास बघेल, नारायणपुर में केदार कश्यप, कोरबा में लखनलाल देवांगन, रायगढ़ में ओ.पी. चौधरी समेत सभी जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधि योग में शामिल हुए।

इस वर्ष भारत सरकार ने योग को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए अनेक पहलों की शुरुआत की है। “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” की थीम पर केंद्रित इस 11वें योग दिवस पर देशभर में 10 हजार से अधिक स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन हुआ। योग को स्वास्थ्य प्रणाली से जोड़ने के लिए “संयोगम” नामक 100-दिवसीय पहल चलाई जा रही है।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग आज वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुका है। भारत की योग आधारित अर्थव्यवस्था 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है और एक लाख से अधिक प्रमाणित योग शिक्षक दुनिया के 190 देशों में कार्यरत हैं।