रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस वक्त निगम-मंडल-आयोगों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्तियों (Appointments of Chairman and Vice Chairman) में सियासी लोचा फंसा हुआ है। इसमें अाधा दर्जन ऐसे नेता है जो अपने मिले पद से संतुष्ट नहीं है। फिलहाल पदभार ग्रहण का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि दूसरी सूची संशोधित हो सकती है। अब तक 10 ने पदभार ग्रहण कर लिया है। शनिवार को गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव, बीज एवं कृषि विकास निगम चंद्रहास चंद्राकर और कृषक कल्याण परिषद के सुरेश कुमार चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। अभी जो भी अध्यक्ष पदभार ग्रहण करने के लिए बचे हैं, सभी मुख्यमंत्री के समय मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अल्पसंख्यक आयोग, राज्य खाद्य आयोग, राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड, समाज कल्याण बोर्ड और सहकारी दुग्ध महासंघ में पेंच फंसा हुआ है। कुल मिलाकर करीब आधा दर्जन निगम, मंडल, आयोग के अध्यक्ष अभी पदभार ग्रहण नहीं कर पाएंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के रामसेवक पैकरा रविवार को पदभार ग्रहण करेंगे। 16 अप्रैल को नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सीएसआईडीसी के राजीव अग्रवाल, साहित्य अकादमी के शशांक शर्मा और पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री साय की उपस्थिति में पदभार ग्रहण करेंगे। 18 अप्रैल को मेडिकल सर्विस कारपोरेशन के दीपक म्हस्के पदभार संभालेंगे।
निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के लोकेश कावड़िया, लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के प्रफुल्ल विश्वकर्मा, राज्य वित्त आयोग के श्रीनिवास मद्दी, रजककार विकास बोर्ड के प्रहलाद रजक, श्रम कल्याण मंडल के योगेश दत्त मिश्रा, तेलघानी विकास बोर्ड के जितेंद्र कुमार साहू सहित बचे हुए सभी निगम, मंडल और आयोग के अध्यक्षों को मुख्यमंत्री श्री साय से समय मिलने का इंतजार है। मुख्यमंत्री का समय मिलने पर ही पदभार का कार्यक्रम होगा। आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा, औषधि पादप बोर्ड के विकास मरकाम से बताया अभी वे पत्नी के इलाज के लिए बेलूर में हैं, वहां से लौटने के बाद ही इस माह के अंत में पदभार ग्रहण करेंगे।
यह भी पढ़ें : रिटायर्ड अफसर का फूटा शिकायती पत्र ! इन बड़े अधिकारियों को हटाने की कर डाली मांग
यह भी पढ़ें : CG Story : तेंदूपत्ता बोनस में ‘घोटाला’ में कैसे मैनेज हुए अफसर-पत्रकार, जानिए सनसनीखेज मामला
यह भी पढ़ें :जल्द बनकर तैयार होगी छत्तीसगढ़ की वेब सीरीज, इस धमाकेदार स्टोरी पर बन रही
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश : ढाका में ‘गाजा मार्च’, हजारों लोगों ने इजरायल और अमेरिका के खिलाफ किया प्रदर्शन