रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने दो कैबिनेट मंत्रियों को निगम-मंडल की जिम्मेदारी (Responsibility of the Board of Directors) दी है। जारी आदेश में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन (Labor Minister Lakhan Lal Dewangan) के नाम शामिल हैं। निगम मंडलों में अध्यक्षों की नियुक्ति फिलहाल नहीं हो सकी है। आचार संहिता और लोकसभा चुनाव तक यह मुमकिन नहीं हो पाएगा। इस वजह से इन दो मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है।
राज्य शासन द्वारा जारी किए गए आदेश में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है। बघेल को इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम का भी प्रभार दिया गया है।
दूसरी तरफ प्रदेश के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन को नए अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा उन्हें छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसे लेकर प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर ने आदेश जारी किया है
यह भी पढ़ें : CG में 131 पुलिसकर्मियों को ‘आउट ऑफ टर्न प्रमोशन’! नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में दिखाई थी वीरता…सूची देखें