बजट से पूर्व, ‘अजय चंद्राकर और शिवकुमार डहरिया’ में तीखी बहस!
By : madhukar dubey, Last Updated : March 6, 2023 | 12:29 pm
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूदा सरकार का आखिरी बजट आज 12.30 बजे पेश करेंगे। सीएम विधानसभा पहुंच गए हैं। अभी सदन में प्रश्नकाल के बीच सरकार और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा जारी है। इस बार का बजट सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार इसे ‘भरोसे का बजट’ नाम से पेश कर रही है।
चुनावी साल कोई नया कर लागू नहीं होने और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की उम्मीद जताई गई है। शनिवार शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि, आने वाला बजट सपनों को नई हकीकत देने वाला होगा। बहुत अधिक लोक लुभावन स्कीमें न होकर, धरातल पर असर करने वाली बातें अधिक होंगी। कर्मचारी, किसान, महिलाएं और प्रदेश के शिक्षित युवाओं के हिस्से क्या कुछ आता है ये मुख्यमंत्री का पिटारा खुलने के बाद साफ होगा।