रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने रायपुर में नहर की जमीन पर कॉलोनाइजरों के कब्जा करने के मामले में नगर निगम से जवाब (Reply from Municipal Corporation) मांगा है। डिवीजन बेंच ने निगम के वकील से पूछा है कि कलेक्टर की रिपोर्ट के बाद भी अवैध कब्जा क्यों नहीं हटाया गया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी।
पानी निकासी के लिए केवल 5 फीट जगह बची
नहर में पानी निकासी के लिए केवल 5 फीट जगह बच गई। इसके साथ ही अमलीडीह में ही एक नाले के करीब 17 हजार वर्ग फीट हिस्से को पाटकर बिल्डरों ने निर्माण कर लिया। वहीं, नहर की ही जमीन पर निजी लोगों ने भी मकान बना लिया।
निगम और कलेक्टर ने नहीं लिया एक्शन
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के खिलाफ छत्तीसगढ़ अधिकार आन्दोलन समिति ने कलेक्टर और नगर निगम से शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। तब समिति ने एडवोकेट बदरुद्दीन खान के माध्यम से हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की।
इस मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य शासन सहित सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान शासन की ओर से बताया गया कि कलेक्टर ने स्वयं इस बारे में रिपोर्ट दी थी कि अवैधानिक अतिक्रमण हुआ है इसे हटाया जाए। इस पर कोर्ट ने नगर निगम के वकील से यह जवाब मांगा है कि कलेक्टर की रिपोर्ट के बाद भी बेजा कब्जा क्यों नहीं हटाया गया।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से उफनाए नदी-नाले! अब तक 401 मिलीमीटर वर्षा
यह भी पढ़ें : बजट 2024: वित्त मंत्री के पिटारे से युवाओं के लिए निकला ये खास तोहफा