रायपुर। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री आवास में कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग जारी है। मंगलवार को खास तौर पर इस बैठक का आयोजन किया गया है। कांग्रेस की चुनावी रणनीति और निगम मंडलों में नियुक्तियों को लेकर वरिष्ठ नेता चर्चा कर रहे हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel), कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (State in-charge Kumari Selja), विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर मौजूद हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक एक दिन पहले कांग्रेस भवन में बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने साफ कह दिया था कि निगम मंडल में नियुक्तियों के लिए नए लोगों को मौका दिया जाएगा। जो पहले से पदों पर रह चुके हैं उन्हें का कार्यकाल बढ़ाने का इरादा नहीं है।
कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में टिकट की दावेदारी शुरू कर दी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रायपुर के राजीव भवन में दर्जनो बायोडाटा नेताओं के पास पहुंचे हैं। प्रदेश पदाधिकारियों से मिलकर खुद नेताओं ने अपना बायोडाटा दिया है। कांग्रेस आंतरिक रूप से इस तैयारी में लग चुकी है कि कौन सी विधानसभा में किसे टिकट दी जाए। मौजूदा विधायकों के परफॉर्मेंस पर भी दिग्गज नेता मंत्रणा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री बृजमोहन का गोबर खरीदी पर कार्टून VIDEO वार!…योजना बनाथे की ‘जेमा घोटाला’ करे के