रायपुर। बीरनपुर और पीएससी मामले की सीबीआई जांच पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (State Congress Communication Department President Sushil Anand Shukla) ने कहा कि भाजपा को अपने पुलिस पर भरोसा नहीं है या अपने शासन प्रणाली पर भरोसा नहीं है जो सीबीआई जांच करवा रहे है। क्या पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम नहीं है या साय सरकार का शासन तंत्र कमजोर है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब सीबीआई जांच (CBI investigation) कराने की बात हो ही रही है। भाजपा में साहस हो तो वह झीरम मामले की सीबीआई जांच करवाये। एनआईए झीरम मामले पर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची। भूपेश सरकार के द्वारा गठित एसआईटी को जांच नहीं करने दिया गया, न्यायिक जांच भी अधूरी है। ऐसे में झीरम मामले की भी सीबीआई जांच होनी चाहिये।
. एनआईए की जांच में कुछ सामने नहीं आया।
. एनआईए ने भूपेश सरकार के द्वारा गठित एसआईटी को मामले की फाईल नहीं वापस किया था, इस कारण एसआईटी जांच शुरू नहीं कर पाई थी।
. एनआईए ने घटना के राजनैतिक षड़यंत्रों की जांच नहीं किया था।
. न्यायिक आयोग की जांच भी लंबित है।
सीबीआई से जांच नहीं करवा सकते तो राज्य के द्वारा गठित एसआईटी से जांच करवाया जाय। सुप्रीम कोर्ट ने एनआईए को राज्य की एसआईटी को फाईल वापस देने का निर्देश दिया है। सर्वोच्च न्यायालय के दिसंबर 2023 के फैसले के बाद एसआईटी की जांच का रास्ता खुल गया है। भाजपा सरकार झीरम मामले की जांच के लिये पूर्ववर्ती सरकार द्वारा गठित एसआईटी की जांच शुरू करवाये।
यह भी पढ़ें : ‘बीरनपुर हत्याकांड और PSC घोटाले’ की CBI जांच से ‘कांग्रेस’ क्यों घबराई हुई! केदार ने दागे सवाल
यह भी पढ़ें : BJP नेता ‘चौलेश्वर’ का जांजागीर लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में तूफानी जनसंपर्क! कहा-साफ होगा कांग्रेस का सूपड़ा
यह भी पढ़ें : अनूठा अंदाज : काले जादू से ‘PM मोदी’ की रक्षा और 400 पार सीट के लिए ‘भाजपाइयों’ ने किया हवन-पूजन
यह भी पढ़ें : केदार कश्यप का पलटवार : कहा-‘अल्पसंख्यकों’ को कांग्रेस ‘आदिवासियों -OBC’ का आरक्षण छीनकर देना चाह रही है!