छत्तीसगढ़। बस्तर के (kendagaon) काेण्डागांव में धर्मांतरण के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने विवाद सुलझाने गए एक इंस्पेक्टर को दौड़ा लिया, वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा। इसका सोशल मिडिया पर भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने VIDEO वायरल किया है। जिसमें सभी ग्रामीण एक खाकी वर्दी वालों को दौड़ा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि ‘छत्तीसगढ़ माडल-छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की (conversion) धर्मान्तरण जैसे विषय पर लचर नीति के चलते एक पुलिस इन्स्पेक्टर को जान बचाने भागना पड़ता है. शर्मनाक-मामला कोंडागांव का।
बताया जा रहा है काेण्डागांव में तथाकथित रूप से कुछ ईसाई संगठन ग्राम में पहुंचकर ईसाई गतिविधियों का प्रचार प्रसार कर रहे थे। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो आपस में मारपीट भी हो गई। इसी मामले का संज्ञान लेने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर घटना स्थल पहुंचे थे। जहां वे ग्रामीणों को कानून हाथ में ना लेने की चेतावनी दी रहे थे। तभी कुछ ग्रामीण महिलाएं पुलिस इंस्पेक्टर पर भड़क गईं और उस पर धावा बोल दिया, पुलिस इंस्पेक्टर ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई।
भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास का आरोप है कि बस्तर के नारायणपुर जिले के १८ गांव और कोंडागांव जिले के १५ गांवों में ९ और १८ दिसंबर के बीच ईसाई आदिवासियों पर हमले हुए थे।
धर्मांतरण के मामले में पुलिसिया कार्यवाही से नाराज कुछ इस तरह से ग्रामीण महिलाओं ने #कोंडागाँव कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर पर निकाली अपनी भड़ास, साहब को दौड़ लगाकर बचानी पड़ी अपनी जान..@gyanendrat1 @Ravimiri1 @the_viralvideos #bastar #chattisgarh pic.twitter.com/X4SmJFeVAa
— Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) January 2, 2023
बता दें, कोंडागांव जिले में जिला प्रशासन ने धर्मांतरण के खिलाफ एक्शन लेते हुए अवैध रूप से बनाए गए प्रार्थना स्थल को तुड़वाया लेकिन यह बात भी सही है कि समस्या अभी भी खत्म नहीं हुई है। ईसाई मिशनरी सिर्फ राजधानी रायपुर ही नहीं बल्कि कोंडागांव, बीजापुर, अंबिकापुर, सरगुजा, बेमेतरा, सुकमा और बस्तर सहित पूरे राज्य में सक्रिय होकर धर्मान्तरण के व्यापार को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
इधर, धर्मांतरण को लेकर आज नारायणपुर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के बीच जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले। इस दौरान नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सदानंद कुमार के सर पर चोट आई है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। सदानंद कुमार के सर पर टांके भी लगाए गए हैं।
फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है इधर हालात को देखते हुए आईजी सुंदर राज पी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल हालात सामान्य हैं और स्थिति को काबू में कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वह खुद मौके के लिए रवाना हो रहे हैं। अभी पूरे की मामले की जानकारी नहीं मिल पाई है।