रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्टील कारोबार से जुड़े कई कारोबारी आयकर विभाग (IT Department) की कड़ी कार्रवाई के दायरे में आ गए हैं। 4 दिसंबर की सुबह रायपुर के सिलतरा और रायगढ़ में एक साथ शुरू हुई इस जांच में विभाग की कई विशेष टीमें शामिल रहीं। जांच लगभग 14 घंटे तक चली जिसमें अफसरों ने डिजिटल रिकॉर्ड वित्तीय दस्तावेज और अन्य अहम साक्ष्य जब्त किए। अब विभाग ने संबंधित कारोबारियों को बयान दर्ज कराने के लिए ऑफिस बुलाया है।
सूत्रों के अनुसार टैक्स चोरी और हवाला के जरिए लेनदेन की शिकायतों के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई। विभाग को शक है कि कुछ व्यापारी लंबे समय से संदिग्ध लेनदेन कर रहे हैं जिसकी पड़ताल अब तेज कर दी गई है।
रायपुर के सिलतरा में देवी स्पंज ओम स्पंज और हिंदुस्तान क्वाइल जैसे स्टील प्लांटों पर एक साथ दबिश दी गई। इन प्लांटों के संचालक सिग्नेचर होम मैग्नेटो मॉल के पीछे रहते हैं और रियल एस्टेट कारोबार में भी सक्रिय हैं। कारोबारियों के चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर भी टीम ने खोजबीन की। जांच के दौरान सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान तैनात रहे।
रायगढ़ निवासी प्रतीक गोयल और रायपुर के आनंदम सिटी निवासी विनोद सिंगला के घर तथा सिलतरा स्थित इस्पात इंडिया के ठिकानों पर भी जांच की गई। आनंदम सिटी के रवि बजाज के घरों में भी विभाग ने रिकॉर्ड खंगाले। टीमों ने जमीन सौदों से जुड़े दस्तावेज वित्तीय लेनदेन ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड और कंप्यूटर हार्ड डिस्क जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
पिछले तीन से पांच वर्षों के आयकर रिटर्न में संभावित अंतर और टैक्स चोरी की शिकायतों के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। कई व्यापारी अब अपने वित्तीय दस्तावेज और खातों को अपडेट करने में जुट गए हैं। विभाग पिछले कुछ दिनों से इस कार्रवाई की योजना तैयार कर रहा था और इसके लिए सौ से अधिक सीआरपीएफ जवान सुरक्षा में लगाए गए थे। जांच पूरी होने के बाद कारोबारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे और जब्त दस्तावेजों की विस्तृत जांच आने वाले दिनों में की जाएगी।