रायपुर: रायपुर में 3 दिसंबर को होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका वनडे (India vs SA ) से पहले शहर का माहौल पूरी तरह क्रिकेटमय हो गया है। दोनों टीमें सोमवार शाम करीब 4:30 बजे रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर उतरते ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया। भारत रांची वनडे जीतकर इस समय सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। मंगलवार को टीम इंडिया स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी।
Ranchi ✅
Hello Raipur 👋#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/7m7kR1s96J
— BCCI (@BCCI) December 1, 2025
इसी बीच सिविल लाइंस पुलिस ने 30 नवंबर को ब्लैक टिकट बेचने के आरोप में दो युवकों—फाफाडीह निवासी ऋतिक मकीजा और देवव्रत मकीजा—को गिरफ्तार किया। दोनों पर टिकट गैर-कानूनी तरीके से खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचने का आरोप है। पुलिस ने भारत माता चौक और आसपास के इलाके में घेराबंदी कर कार्रवाई की।
इंडोर स्टेडियम में फिजिकल टिकट लेने पहुंचे ऑनलाइन खरीदारों और छात्र-छात्राओं के लिए अलग से रखी गई सीटों की बिक्री के दौरान काफी भीड़ उमड़ी। सुबह 4 बजे से ही काउंटर के पास लाइन लग गई थी, जबकि बिक्री 10 बजे शुरू हुई। लंबी लाइन में धक्का-मुक्की हुई और कुछ युवतियों ने बैरिकेड तक तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
Indian Cricket Team arrives at Team Hotel in Raipur ahead of 2nd ODI. pic.twitter.com/MkppjduTjl
— Rohit Sharma Fan (@hitmanfanfollow) December 1, 2025
पहले चरण में टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शाम 5 बजे शुरू होते ही 16 हजार टिकट सिर्फ 15 मिनट में सोल्ड आउट हो गए थे। वेबसाइट पर ‘Sold Out’ दिखने से लोग भ्रमित भी हुए, जबकि बाकी टिकट दूसरे चरण में जारी किए जाएंगे, जिन्हें बाद में फिजिकल टिकट में बदला जा सकेगा।
दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी
भारत: केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रितुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, नीतिश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा।
दक्षिण अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, प्रनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर, ओटनिल बार्टमैन, टेंबा भवुमा, हेरमन, केशव महाराज, लुंगी निगिडी।
टीमों का प्रैक्टिस शेड्यूल
2 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे दक्षिण अफ्रीका प्रैक्टिस करेगी, जबकि भारतीय टीम शाम 5:30 बजे उतरेगी। टीमों के साथ लगभग 30 खिलाड़ी और अधिकारी पहुंचे हैं। प्रैक्टिस के दौरान आम दर्शकों की एंट्री बंद रहेगी और केवल BCCI कार्डधारी ही अंदर जा सकेंगे। दोनों टीमों के लिए 30 स्थानीय खिलाड़ियों को नेट बॉलर्स के रूप में चुना गया है।
दर्शकों के लिए सुविधाएं
स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं, जिससे दर्शकों को पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खाने-पीने के सभी स्टॉल पर रेट-लिस्ट प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है ताकि ओवरचार्जिंग न हो।
