“घुसपैठिए कांग्रेस के वोट बैंक”: अजय चंद्राकर का हमला, भूपेश बघेल ने पूछा- छत्तीसगढ़ में कितने बांग्लादेशी-पाकिस्तानी?

अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में घुसपैठ की समस्या कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस की "वोट बैंक की राजनीति" का नतीजा है।

  • Written By:
  • Updated On - June 17, 2025 / 12:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बांग्लादेशी दंपती (Bangladeshi couple) की गिरफ्तारी ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच तीखी बयानबाज़ी देखने को मिली।

अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में घुसपैठ की समस्या कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस की “वोट बैंक की राजनीति” का नतीजा है। उन्होंने कहा: “कांग्रेस और टीएमसी के शासनकाल में असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में जनसंख्या का संतुलन बिगड़ा। आज यह घुसपैठिए देशभर में फैल चुके हैं। ये लोग फर्जी दस्तावेज बनवाकर देश में रह रहे हैं और सरकारें चुप हैं।”

उन्होंने प्रशासन से सवाल पूछा कि “ये फर्जी दस्तावेज किन अधिकारियों के कार्यकाल में बने और किसके आदेश पर बने, ये सामने आना चाहिए।” चंद्राकर ने यहां तक कह दिया कि “कांग्रेस देश बेचने को तैयार है, क्योंकि इनके लिए घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा नहीं, बल्कि वोटों का साधन है।”

भूपेश बघेल का पलटवार:

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा सरकार से आंकड़े साझा करने की मांग की। “जब भाजपा सरकार लगातार घुसपैठ के आरोप लगाती रही है, तो अब तक यह क्यों नहीं बताया गया कि छत्तीसगढ़ में कितने बांग्लादेशी, रोहिंग्या या पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं?”

भूपेश बघेल ने यह भी बताया कि उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन “सरकार आज तक कोई ठोस जवाब नहीं दे पाई है। केवल आरोप लगाने से नहीं चलेगा, सरकार को अब ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए।”