डिप्टी CM विजय शर्मा की पहल : सरकार के वार्ता ऑफर पर नक्सली प्रस्ताव! पर्चे में दुहराई शर्ते

By : madhukar dubey, Last Updated : March 21, 2024 | 7:23 pm

रायपुर। संवेदनशील विष्णुदेव सरकार में गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) ने नक्सलियों से वार्ता का प्रस्ताव (Proposal for talks with Naxalites) दिया था। इसके मद्देनजर अब नक्सलियों ने अपनी शर्तों की बातें एक फिर पर्चे के माध्यम से दुहराई है। वैसे संवेदनशील विष्णुदेव साय सरकार की कोशिश है कि नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जाए। इसी मंशा के अनुरुप डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल जारी है।

  • छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पिछले दिनों नक्सलियों से वार्ता की बात कही थी। सरकार से वार्ता को लेकर एक बार फिर से नक्सलियों ने बयान जारी किया है। नक्‍सलियों की दंडकारण्‍य स्‍पेशल जोनल कमेटी ने जो पत्र भेजा है, उसमें उल्लेखित शर्तें लगभग पुरानी ही हैं।

नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने कहा है कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा लगातार बयान जारी कर वार्ता के लिए तैयार होने की बात कर रहे हैं। लेकिन वार्ता पर हमारे बयान का सीधा जवाब नहीं दे रहे।

नक्सलियों ने शर्तें भी रखीं

बातचीत के लिए तैयार हुए नक्सलियों ने सरकार के सामने कई शर्तें भी रखी हैं। नक्सली प्रवक्ता द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा कि, बस्तर में अनुकूल वातावरण के बिना कोई वार्ता संभव नहीं हो सकती है। नक्सलियों ने कहा है कि हमने सरकार से सिर्फ यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मुठभेड़ों और क्रॉस फायरिंग (Cross firing) के नाम पर आदिवासियों की जघन्य बंद की जाए। इसके अलावा तमाम सशस्त्र बलों (armed forces) को 6 माह के लिए बैरकों तक सीमित किया जाए. इसके अलावा सुरक्षा बल नए कैंप स्थापित करना बंद करें।

  • बता दें कि इससे पहले की भी सरकारों ने नक्सलियों से बातचीत की पेशकश की थी. लेकिन नक्सलियों की शर्तों के सामने यह सम्भव नहीं हो सका। अब नई सरकार बनने के बाद नक्सलियों ने एक बार फिर से बातचीत का प्रस्ताव रख दिया है। दरअसल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। हाल ही में कई बड़े नक्सली लीडर्स को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। गिरफ्तारी और सरेंडर का भी सिलसिला चल रहा है।
  • Naksali 1

यह भी पढ़ें : Political Inside Story : बदला ‘चौलेश्वर चंद्राकर’ का लुक! अब भाजपाई रंग में ‘कूदे’ चुनावी प्रचार में

यह भी पढ़ें : Raipur : हमले में भाजपा नेता जख्मी! कार्रवाई में पुलिस की ढिलाई पर ‘MLA पुरंदर मिश्रा’ पहुंचे थाने

यह भी पढ़ें : Jashpur : SP ‘शशि माेहन सिंह’ की निगहबानी में लोकसभा चुनाव! इनकी ‘फोर्स’ हर कोने पर चौकन्नी