Political Inside Story : बदला ‘चौलेश्वर चंद्राकर’ का लुक! अब भाजपाई रंग में ‘कूदे’ चुनावी प्रचार में

By : hashtagu, Last Updated : March 21, 2024 | 6:51 pm

छत्तीसगढ़। चौलेश्वर चंद्राकर (Chouleshwar Chandrakar) का नाम प्रदेश की सियासत में एक जाना पहचाना नाम है। 2018 में कांग्रेस की भूपेश सरकार को सत्ता में लाने के लिए बड़ी भूमिका निभाई थी। लेकिन अब वे बीजेपी में प्रवेश ले चुके हैं। उनका कहना है पीएम मोदी की राष्ट्रहित में लिए गए बड़े फैसले और बीजेपी में कार्यकर्ताओं को अपार मान सम्मान मिलता है। ऐसे में उनके अंदर एक कसक थी, वे शायद भाजपा से जुड़कर राष्ट्रहित में लगे। आखिकार वे खुद को रोक नहीं पाए और बीजेपी में शामिल हो गए।

  • अब वे जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े (BJP candidate Mrs. Kamlesh Jangde) के जनसंपर्क में जी जान से प्रचार में जुटे हैं। जब वे घर-घर प्रचार करने पहुंचे तो कुछ समर्थकों ने कहा, अब चौलेश्वर चंद्राकर भैया का लुक अपने स्वभाविक रुप से बदला है। क्योंकि वे कांग्रेस में रहते हुए भी धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर सहयोग और भाग लेते थे। लेकिन अब अपनी सनातनी सोच के अनुरूप बीजेपी में शामिल हुए हैं। ऐसे में उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता अब बीजेपी प्रत्याशी को जीताने के लिए जुटे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर जाकर प्रचार करने में जुटे हैं।
  • Chauleshavr Chandrakar000011

भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगडे के जनसमपर्क में क्षेत्र के जांबाज नेता प्रचार में जुटे डा.चौलेश्वर चंद्राकर

  • जांजगीर चांपा लोकसभा के माने जाने नेता है डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर हैं। इस क्षेत्र में पहले कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे कोरोना कॉल में आमजनों की भारी मदद किए थे। जन सहयोग की भावना बचपन से रही है। ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रहकर प्रदेश भर ओबीसी एससी, एसटी वर्गों के लिए तत्परता के साथ कार्य किया जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ शासन तक हमेशा अपनी आवाज को बुलंद करते रहे हैं।

हाल में कांग्रेस से बीजेपी में भारत सरकार के केंद्रीय सुरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु साय जी, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, प्रदेश के महामंत्री संजय श्रीवास्तव के उपस्थिति में बीजेपी का दामन थाम लिया है लगातार प्रदेश के दौरा कर बीजेपी में अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को प्रवेश कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है जांजगीर चांपा,जिले के साथ साथ सक्ति जिले में हजारों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया।

Chauleshavr Chandrakar00002222 (1)

  • चौलेश्वर चंद्राकर ने इस बार ठान लिया है 11 लोकसभा सीटों में बीजेपी का परचम लहरायगाा। देश में नरेंद्र मोदी जी की गारंटी योजना सबको भा रही है लोकतंत्र की सबसे मजबूत और विश्वशनीय पार्टी बीजेपी है मोदी जी देश के विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। अब की बार 400 पार सार्थक है।

यह भी पढ़ें : ‘सिटी सेंटर माल’ में बच्चे की मौत पर ‘CM विष्णुदेव साय’ का बड़ा ऐलान!

यह भी पढ़ें : Jashpur : पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर