रायपुर। डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने वास्तव में आज बालोद जिले के अपने दौरे पर अनिल कूपर की नायक फिल्म की तर्ज पर स्कि्रप्ट लिख गए। जैसे नायक फिल्म में ‘अनिल कूपर’ जनता के बीच जाते थे और जनता की शिकायत और आंखों देखी दिक्कतों के लिए जिम्मेदार अफसरों को धड़ाधड़ कार्रवाई कर धमाल मचा दिए थे। कुछ ऐसा ही अंदाज आज छत्तीसगढ़ के ‘उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा’ का दिखा। बस फर्क इतना भर है कि ‘अनिल कपूर’ सीएम थे, तो विजय शर्मा डिप्टी सीएम हैं।
आज बालोद जिले में अपने प्रभारी मंत्री की भूमिका में वहां पहुंचे। जहां उन्होंने कानून व्यवस्था नहीं बना पाने के लिए थानेदार तो किसानों की शिकायतों पर तहसीलदार के निलंबन (Tehsildar’s suspension) के आदेश दिए। उनके एक्शन मोड में आने के बाद पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मचा है। क्योंकि विजय शर्मा ने दो टूक में यह संदेश दे दिया है कि किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और बालोद जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा आज अपने बालोद जिले के दौरे पर भाजपा कार्यालय में बैठक के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर जिले के कलेक्टर और एसपी ने स्वागत किया। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक किए। जहां पर डीसीएम विजय शर्मा ने करीब 2 घटे तक अधिकारियो के साथ बैठक किए। जिले में चल रहे विकास कार्यों तथा शासन के योजनाओ के क्रियान्वयन की जानकारी लिए।
यह भी पढ़ें : अमेठी में लगा नारा हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपना मत स्पष्ट करे : रोहरा
यह भी पढ़ें :क्या ‘पूर्व MLA राजकमल सिंघानिया’ होंगे रायपुर दक्षिण से कांग्रेस के प्रत्याशी! इनकी चर्चा से मची सियासी हलचल