Inside Story : रीपा केंद्र में 600 करोड़ रुपए का गोलमाल! कौशिक ने खोले राज…VIDEO

मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने रीपा केंद्र के निर्माण को लेकर सवाल खड़े किए।

  • Written By:
  • Updated On - February 15, 2024 / 08:48 PM IST

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक (Senior BJP MLA Dharamlal Kaushik) ने रीपा केंद्र के निर्माण को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कांंग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में हुए रीपा निर्माण केंद्रों पर 600 करोड़ रुपए (Rs 600 crore on RIPA manufacturing centers) खर्च किए जाने की बात कही। इसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने विधानसभा सदन में अपने प्रश्नकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री से रीपा केंद्रों की प्रासंगिकता पर सवाल किए। बताया, हमने आज सदन में रीपा को लेकर प्रश्न पूछा कि प्रदेश में 300 रीपा केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिस पर करीब 600 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। लेकिन जिस प्रकार से रीपा का मामला आया और उसमें आज केंद्रों पर जाएंगे तो वहां ताला लटका मिलेगा। कहीं पर मशीन नहीं है तो कहीं मशीन है तो वह बंद पड़ा हुआ है। और सरपंचों से दस्खत कराके उसमें अधिकारियों द्वारा खरीदी की गई।

अारोप जड़ते हुए कहा, उसमें प्रोजेक्ट बनाने के लिए ही 50 लाख से 80 लाख रुपए लिया गया। जबकि रीपा योजना 2 करोड़ की है। इस प्रकार जिस तरीके से पूरे मामले में डीएमएफ फंड का भी इस्तेमाल हुआ है। इसलिए हमने कहा, इसमें किस-किस मद की राशि खर्च की गई है। इसमें उन्होंने अलग-अलग बताया। लेकिन तरीके से बात सामने आई, उससे पता चला कैसे डीएमएफ फंड की राशि का कैसे बंदरबाट किया जाता है। वह रीपा के माध्यम से देखने को मिला। वहीं इन सारी अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर हमने मांग किया कि रीपा की जांचा होनी चाहिए और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच होनी चाहिए। ताकि सारे मामले सामने आ सके। मुझे अच्छा लगा हमारे उपमुख्यमंत्री जी ने जवाब दिया, हम मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करेंगे। हमने इस जांच के समय सीमा की बात कही तो उन्होंने तीन महीने में जांच पूरा होने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन, लोकसभा चुनाव पर होगी अहम चर्चा

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का फैसला : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार की है