Inside Story : BJP नेता ‘पवन साय’ ने क्यों छेड़ा ‘परिवारवाद vs विकासवाद’ का पोस्टर वार
By : hashtagu, Last Updated : March 4, 2024 | 5:00 pm
- ऐसे में भाजपा के प्रदेश महामंत्री नेता पवन साय (BJP State General Secretary Leader Pawan Sai) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। लेकिन वह भी मौन भाव से। उन्होंने परिवारवाद vs विकासवाद (Familism vs Evolutionism) का पाेस्टर वार छेड़ा है। देखा जाए इसी पोस्टर को बीजेपी जमकर वायरल कर रही है। इससे समझाने की कोशिश है कि एक ही परिवार के बजाए विकासवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी को ही वोट दें। क्योंकि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां कोई कभी सीएम से लेकर पीएम तक बन सकता है। बीजेपी में जनहित के बारे वाले कर्मठ नेताओं को मंत्री और विधायक तक बना दिया जाता है। लेकिन कांग्रेस में पैसे लेकर टिकट दिए जाते हैं। जैसा की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हारने पर उसके ही नेता और टिकट नहीं पाने वाले पूर्व विधायक ही आरोप लगा रहे थे। इन सब माहौल से जनता समझ चुकी है कि प्रदेश की सत्ता को कभी भी कांग्रेस के हाथ में नहीं देनी है। चाहे वह राज्य हो या केंद्र की सत्ता।
परिवारवाद vs विकासवाद!
कांग्रेस की सरकार में मेडिकल शिक्षा की हालत दयनीय थी, जबकि मोदी सरकार में ये लगातार बेहतर हो रही है।@BJP4India pic.twitter.com/3ayvttWVQN
— Pawan Kumar Sai (@PawanSaiBJP) March 3, 2024
यह भी पढ़ें : X Story : PM मोदी के योजनाओं की ‘Cartoon’ पोस्टर ब्रांडिंग ! BJP की नई तरकीब