X Story : PM मोदी के योजनाओं की ‘Cartoon’ पोस्टर ब्रांडिंग ! BJP की नई तरकीब
By : hashtagu, Last Updated : March 4, 2024 | 3:49 pm
छत्तीसगढ़। अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की खुमारी पूरे प्रदेश में छाने लगी है। इसके साथ ही पार्टियों ने भी एक-दूसरे वार करने के तरीके भी ईजाद किए है। वैसे भी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ही इसके लिए मुफीद जगह हैं। लेकिन बीजेपी ने पीएम मोदी की गारंटी के पूरा हाेने पर। उसकी ब्रांडिंग भी लोकसभा चुनाव में जोरशोर से करने में जुटी है। इसके लिए चाहे मंच हो या सोशल मीडिया। इसे परंपरागत शैली से अलग करने की कोशिश हो रही है।
- एक उदाहरण के तौर पर पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजना से संबंधित एक पोस्टर BJP ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। जिसमें पीएम मोदी का कार्टून बनाकर रोचक बनाने की बेजोड़ कोशिश की है। वैसे भी यह शैली लोगों को ज्यादा ही पसंद आता है।
सौर पैनल से घर के साथ रौशन होगा देश
- कैसे आइये जानते हैं
- 17 लाख नौकरियां मिलेगी
- 1,000 अरब यूनिट बिजली उत्पादन से आत्मनिर्भर बनेंगे
- 72 करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आने से पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे
सौर पैनल से घर के साथ रौशन होगा देश
कैसे आइये जानते हैं
17 लाख नौकरियां मिलेगी
1,000 अरब यूनिट बिजली उत्पादन से आत्मनिर्भर बनेंगे
72 करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आने से पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे pic.twitter.com/mB9BQsPWtE— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 4, 2024
यह भी पढ़ें : 7 मार्च को PM मोदी ‘वर्चुअली’ करेंगे महतारी वंदन की राशि ट्रांसफर! ‘अरुण साव’ के पोस्ट VIDEO का गाना…




