आरएसएस का सदस्य होना सौभाग्य की बात : भाजपा विधायक अनुज शर्मा

मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने रविवार को पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट किया। तीन घंटे लंबे चले इस पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र

  • Written By:
  • Publish Date - March 17, 2025 / 08:22 PM IST

रायपुर, 17 मार्च (आईएएनएस)। मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने रविवार को पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट किया। तीन घंटे लंबे चले इस पॉडकास्ट(podcast) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान संबंध, आरएसएस सहित अन्य सवालों पर बेबाकी से जवाब दिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े सवाल पर उन्होंने विस्तार से पूरी कहानी बताई। पीएम मोदी के इस पॉडकास्ट पर छत्तीसगढ़ से भाजपा विधायक अनुज शर्मा(BJP MLA Anuj Sharma) ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की।

भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि आरएसएस का सदस्य होना सौभाग्य की बात है। इस परिवार में जो संस्कार मिलते हैं, उससे राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत होती है। यह हमें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रेरित करती है। प्रधानमंत्री मोदी हमारे सामने एक ऐसे उदाहरण हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया है। उनके जीवन का एक ही उद्देश्य है भारत का नाम विश्व में सम्मान के साथ लिया जाए। आज पीएम मोदी की वजह से ही विदेशों में भारत का डंका बज रहा है। पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने आरएसएस को लेकर बिल्कुल सही बात कही है।

भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर पॉडकास्ट में पीएम मोदी के बयान पर भाजपा विधायक ने कहा कि भारत ने कभी भी पाकिस्तान पर हमला नहीं किया है। ऐसा करना हमेशा से पाकिस्तान की नीति रही है। भारत हमेशा से शांति का समर्थक रहा है, क्योंकि यह एक ऐसा राष्ट्र है जो सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ता है।

पॉडकास्ट में आरोप और आलोचना वाले पीएम मोदी के बयान पर भाजपा विधायक ने कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने जो कहा है कि उसका मतलब समालोचना से है। जैसे कि किसी व्यक्ति ने अच्छा कार्य किया है तो आप उसकी प्रशंसा करे। अगर कार्य में कोई कमी रही है तो आलोचक निष्कर्ष भी देता है। लेकिन, बिना किसी आधार के आलोचना ठीक नहीं है। आलोचक हमेशा अच्छी राह भी दिखाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है, निश्चित तौर पर उनका कहने का तात्पर्य यही था की समालोचना होनी चाहिए और उसका स्वागत भी होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  तीर चले सवालों के ऐसे उलझे माननीय ? ऐसे चली सदन में बहस