Jashpur Story : SSP शशि मोहन सिंह के ‘ऑपरेश अंकुश’ से अपराधियों और माफियों में खलबली

पुलिस के द्वारा ऑपरेशन अंकुश के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व नेतृत्व में लगातार पुराने प्रकरणों

  • Written By:
  • Updated On - May 14, 2025 / 01:08 PM IST

ऑपरेशन अंकुश, पांच साल से फरार लूट के आरोपी को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

➡️ आरोपी की गिरफ्तारी में सीतापुर पुलिस का रहा विशेष सहयोग

➡️ थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत, वर्ष 2018 में अपने साथियों के साथ लूट की घटना को दिया था अंजाम

➡️ मामले में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल

➡️आरोपी के विरुद्ध लूट के लिए थाना बगीचा में भा .द .वि. की धारा 394,506(B) के तहत अपराध पंजीबद्ध

गिरफ्तार फरार आरोपी का नाम:- रंजीत दास, निवासी निवासी ग्रामनोनिया टांगर, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़)।*

जशपुर। (Jashpur opareshan ankush पुलिस के द्वारा ऑपरेशन अंकुश के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (SSP Shashi Mohan Singh) के दिशा निर्देश व नेतृत्व में लगातार पुराने प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक लूट के मामले में वर्ष 2018 से फरार आरोपी को पकड़ने में जशपुर पुलिस को सफलता मिली है। अब ऑपरेश अंकुश का पूरे जिले में डंका बज रहा है। अपराधी भागे-भागे फिर रहे हैं और पुलिस उन्हें धड़ाधड़ पकड़ रही है।

➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वर्ष 2018 में भट्टीकोना बगीचा निवासी प्रार्थी ओमप्रकाश यादव पिता अयोध्या प्रसाद यादव उम्र 33 वर्ष ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 25/09/18 को वह पंचायत के काम से ग्राम पंचायत छीरोडीह गया था । पंचायत से काम करके वापस लौटते वक्त रास्ते में रौनी रोड में ,चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो मोटरसाइकिल अड़ाकर लूट करने की नियत से उसे रोक लिया गया था व मारपीट करते हुए उससे मोबाइल फोन, जिसकी कीमत करीब 13000 रुपए था व नकदी रकम 300 रुपए को लूट लिए थे,और धमकी देते हुए भाग गए थे ।

➡️ रिपोर्ट पर थाना बगीचा में लूट के लिए भा.द. वि. की धारा 394,506(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया ।

➡️विवेचना दौरान मामले के आरोपी जगदीश कुमार पिता स्व गुलाब उम्र 28 वर्ष निवासी कतंगखार डोकडा , अरविंद एक्का पिता सिमोन एक्का उम्र 20 वर्ष निवासी शिवनाथपुर थाना सीतापुर , व सौरभ रवानी पिता राजकुमार निवासी कटंगखार को गिरफ्तार कर , न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था तथा मामले का एक आरोपी रंजीत दास पिता तुला दास निवासी नोनिया टांगर थाना सीतापुर घटना के बाद से फरार था । जिसकी पुलिस के द्वारा लगातार पता साजी की जा रही थी।

मंत्रालय में साय कैबिनेट की अहम बैठक: विदेशी नागरिकों को बाहर करने के अभियान पर चर्चा संभव, STF बनाने पर हो सकता है फैसला

➡️इसी दौरान पुलिस को मुखबीर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि आरोपी थाना सीतापुर क्षेत्रांतर्गत अपने ग्राम नोनिया टांगर में है, जिस पर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा द्वारा थाना सीतापुर के सहयोग से आरोपी रंजीत दास को उसके गृह ग्राम नोनिया टांगर से, घेराबंदी कर, हिरासत में लेकर वापस लाया गया,।

➡️आरोपी रंजीत दास का प्रार्थी ओमप्रकाश यादव से शिनाख्त कराया गया, जिसके द्वारा आरोपी की पहचान करने पर, आरोपी रंजीत दास को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

फरार आरोपी की पतासाजी व गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक श्री संत लाल आयाम, थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक श्री प्रदीप जायसवाल एवं थाना स्टॉफ सहित, जिला जशपुर से सहायक उप निरीक्षक रामनाथ राम, आरक्षक उमेश प्रभाकर, मुकेश पांडे की सराहनीय भूमिका रही है।

➡️मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत पांच साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।