नारायणपुर। नक्सलियों (Maoists) की सर्चिंग ऑपरेशन में निकली DRG और CAF की संयुक्त टीम ID ब्लॉस्ट की चपेट में आ गई। इसमें एक जवान शहीद (young martyr) हो गया। सुबह करीब 7 बजे टीम रवाना हुई। इसी दौरान बटुमपारा के टेकरी के पास आईडी ब्लास्ट हो गया। जिसमें सीएएफ के प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा चपेट में आ गए। जिन्हें आनन-फानन जवानों ने ओरछा अस्पताल ले गए। जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। बता दें, कल भी नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक जवान शहीद हो गया था।
जगरगुंडा इलाके में कल हुए नक्सली हमले के बीच माओवादियों ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें उन्होंने सरकार पर सम्पूर्ण बस्तर को पुलिस कैम्प में तब्दील करने का आरोप लगाया।
दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने कहा महीनों में कुल 9 कैम्प खोल गए हैं। इससे इलाके में युद्ध का माहौल तैयार किया जा रहा है। अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर,ड्रोन व टोही विमानों की मदद से इलाके की निगरानी करने का भी आरोप लगाया है। मिनपा कैम्प सहित अन्य थानों व कैम्पों में फायरिंग व बमबारी का रिहर्सल किया जा रहा है।
कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पर हवाई हमले तेज करने की तैयारी में है। दूसरी ओर माओवादी नेता ने मिर्च तोड़ने व मजदूरी के लिए तेलंगाना आंध्र जाने वाले मजदूरों को नक्सलियों के नाम पर गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया है।