‘जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी’ चुनावी मैदान में! हाईप्रोफाइल सीट बनी धरसींवा!
By : hashtagu, Last Updated : October 26, 2023 | 2:14 pm
रायपुर। क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल धरसींवा से लड़ेंगे चुनाव, जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी (Johar Chhattisgarh Party) ने दूसरी सूची की जारी (Release of second list), हाईप्रोफाइल सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबला। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है। लिस्ट में अमित बघेल सहित पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल है। अमित बघेल रायपुर जिले के धरसींवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। यहां से कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने छालीवुड अभिनेता अनुज शर्मा को अपना कैंडिडेट बनाया है।
इस सीट से जेसीसी, बीएसपी और आम आमआदमी पार्टी भी मैदान में है। बीजेपी के पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल भी यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर चुके हैं। अब जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की एंट्री से ये सीट हाईप्रोफाइल हो गई है।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections : जोगी कांग्रेस की ‘तीसरी’ सूची जारी





