‘रेल रोको’ आंदोलन से ‘सफर’ पर ग्रहण!, पढ़ें, ऐसा क्यों

अपनी मांगों को लेकर आदिवासियों ने आंदोलन (Tribal movement) का बिगुल फूंक दिया है। ऐसा में रेलवे विभाग ने 21 ट्रेनों को कैंसिल (21 trains canceled) कर दिया है।

  • Written By:
  • Publish Date - April 8, 2023 / 05:04 PM IST

छत्तीसगढ़। अपनी मांगों को लेकर आदिवासियों ने आंदोलन (Tribal movement) का बिगुल फूंक दिया है। ऐसा में रेलवे विभाग ने 21 ट्रेनों को कैंसिल (21 trains canceled) कर दिया है। आज और कल 21 ट्रेन प्रभावित रहेंगी। ये फैसला दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में खेमाशुलि में चल रहे रेल रोको आंदोलन के चलते लिया गया है। यह आदेश 8 और 9 अप्रैल के लिए है। वहीं 7 अप्रैल को भी 5 गाड़ियां रद्द थी। इसके अलावा 2 गाड़ी परिवर्तित मार्ग से चली हैं।

8 अप्रैल को रद्द रहने वाली गाडियां

1- कुर्ला से रवाना होने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

2.-हावड़ा से रवाना होने वाली 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

3.-सांतरागाछी से रवाना होने वाली 12152 सांतरागाछी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

4- पुणे से रवाना होने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

5.-हावड़ा से रवाना होने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6-अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

7-हावड़ा से रवाना होने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

8- उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

9 अप्रैल को रद्द रहने वाली गाडियां

1- पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2- हावड़ा से रवाना होने वाली 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

3- कुर्ला से रवाना होने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।