जगदलपुर। (junior doctors) जूनियर डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इसके मद्देजनजर उन्होंने कैंडिल मार्च निकाला। इसी दौरान डॉक्टरों ने एक फिल्मी गाने की धुन पर आगे बढ़ने लगे। गाने की धुन थी, तुम तो धोखे बाज हो। उनके इस अनूठे प्रदर्शन के चलते इसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। बस्तर जिले में स्थित डिमरापाल मेडिकल कॉलेज (Dimrapal Medical College) के १३० से ज्यादा जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। रविवार की रात डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर नेशनल हाईवे में कैंडल मार्च निकाला। साथ ही बॉलीवुड का फेमस सॉन्ग ‘तुम तो धोखेबाज हो, वादा कर के भूल जाते हो’ गाकर अनोखा प्रदर्शन किया। डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था बिगड़ गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि केवल एक ही डॉक्टर के भरोसे चल रही है।
डॉक्टर पुष्पराज प्रधान ने बताया कि, १९ जनवरी से मेडिकल कॉलेज के १३० डॉक्टर मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। इनमें इंटर्न, बॉन्ड, समेत मेडिकल स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। हर दिन अलग-अलग तरह से प्रदर्शन किया जा रहा है। हड़ताल के चौथे दिन रविवार की रात कैंडल मार्च निकाला गया। साथ ही सरकार को जगाने के लिए गाना गाकर प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक सारे डॉक्टर्स हड़ताल पर बैठे रहेंगे। डॉक्टर पुष्पराज ने बताया कि, जूनियर डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की है। इसके अलावा २५ और २६ जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर प्रवास पर रहेंगे।