रायपुर। रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह (Ramanujganj MLA Brihaspati Singh) को बैंककर्मी को थप्पड़ मारने पर अफसोस नहीं है। उनके इस बयान के बाद से जिला सहकारी बैंक (District Cooperative Bank) के कर्मचारियों में राेष व्याप्त है। वे हड़ताल पर चले गए है। इन सबके बीच बीजेपी नेता रामविचार नेताम ने विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया, कहा, यह मामला किसानों के बीच का है और बृहस्पति सिंह से कहूंगा कि वे उन्हें बुलाकर आपस में बातचीत कर लें। बहरहाल, कुल मिलाजुलाकर अब थप्पड़ पर राजनीति गरम हो गई है। ऐसे में बीजेपी इस बड़े आंदोलन को छेड़ने का संकेत भी दिया है।
MLA बृहस्पति सिंह का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वे सहकारी बैंक के एक कर्मचारी को सरेआम थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद विधायक ने बैंककर्मी से माफी मांगने से इनकार कर दिया। जिसके बाद सहकारी बैंक के कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं। वे इस वक्त दो दिवसीय हड़ताल पर हैं और विधायक की ओर से माफी नहीं मांगे जाने पर आगे भी उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं।
बृहस्पति थप्पड़ मामले में बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस के सारे नेता अहंकारी हो गए हैं और इस पर बृहस्पति सिंह ने कहा है कि थप्पड़ मारने को लेकर कोई अफसोस नहीं है। पूर्व मंत्री रामविचार नेताम का कहना है कि बृहस्पति से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं और इनका सही इलाज होना चाहिए। साथ ही घटना के लिए उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : बृहस्पति सिंह ‘बैंक कर्मी’ पर बरसाए ‘थप्पड़’!, पूर्व मंत्री ‘केदार’ बोले ‘हताश’ MLA, देखें VIDEO