काबिल-ए-तारीफ : बच्चे नदी की ‘जलधारा’ में फंसे! MLA सौरभ सिंह ने बचाई जान…VIDEO

अलकतरा के बीजेपी विधायक सौरभ सिंह (MLA Saurabh Singh) ने नदी की जलधारा में फंसे बच्चों की जान बचाई। उनके कॉल करने ने प्रशासन बड़ी बहादुरी से.

  • Written By:
  • Updated On - July 16, 2023 / 02:08 PM IST

रायपुर। अलकतरा के बीजेपी विधायक सौरभ सिंह (MLA Saurabh Singh) ने नदी की जलधारा में फंसे बच्चों की जान बचाई। उनके कॉल करने ने प्रशासन बड़ी बहादुरी से उन बच्चों को सही सलामत बाहर निकाला।

इस पूरे वाक्या को विधायक सौरभ सिंह ने अपने ट्विर पर पोस्ट कर बताया। लिखे, अलकतरा विधानसभा के अकलतरा विकासखंड स्थित ग्राम महुआडीह के पिंटू उर्फ शिवा कुमार कौशिक पिता प्रहलाद सिह कौशिक उम्र 19 वर्ष, खुशबू सिंह पिता रामकुमार सिंह कौशिक उम्र 17 वर्ष कल पिकनिक मनाने के लिए कोरबा ज़िले के सतरेंगा (देवपहरी)  (Satrenga Devpahari) गए थे और अचानक बारिश होने से नदी का जलस्तर बढ़ने से ये लोग फँस गए। इन बच्चों को आप विडियो में चट्टान पर बने चबूतरे पर बैठे हुए देख सकते हैं।

वहीं से इन्होंने मुझे फ़ोन किया तदोपरांत मैंने जिला प्रशासन कोरबा एवं जांजगीर को बच्चों के स्थिति से अवगत कराया जिसके बाद SDRF की टीम ने तत्काल एक्शन ले कर दो घंटे के अंदर रात के अंधेरे में बचाव कार्य कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। मैं जाजंगीर-चाँपा के कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी एवं दोनों ज़िलों के प्रशासन का धन्यवाद करता हूँ। जांजगीर के एसपी विजय अग्रवाल जी एवं कोरबा के कलेक्टर सिन्हा जी को बहुत-बहुत धन्यवाद। इस बीच मेरी इन बच्चों से लगातार फ़ोन पर बात होती रही, बच्चे बड़े बहादुर थे और भगवान पर इनका अटूट विश्वास था।बच्चे सही सलामत बाहर आ गए भगवान का लाख-लाख शुक्र है।

यह भी पढ़ें : BJP बोली, मंडी शुल्क सरकार वापस ले, नहीं तो किसान ‘बजा देंगे ईंट से ईंट’!