रायपुर। भूपेश बघेल के झीरम कांड (Bhupesh Baghel’s Jheeram scandal) को लेकर एनआईए के जांच वाले बयान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने उनसे सवाल पूछे। कहा, झीरम को लेकर मुख्यमंत्री जी का समय-समय पर बयान आता है। जिस प्रकार से वो आरोप लगाते है।, मैं मुख्यमंत्री जी से पूछता हूं पौने पांच हो सरकार के हो गए। आप कहते थे, जब मेरी सरकार आएगी तो न्याय मिलेगा। वास्तविक में उस परिवार को न्याय मिले या न मिले उससे मुख्यमंत्री कोई मतलब नहीं है। वे सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं। जिस प्रकार से झीरम की घटना में जो प्रत्यक्षदर्शी हैं, कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा, उनका एनआईए में उनका बयान क्यों नहीं हुआ। उसका भूपेश कारण बताएं।
जस्टिस मिश्रा की कमेटी बनाई गई थी, वे बताए उनका बयान हुआ की नहीं। अगर बयान हुआ तो कब हुआ। क्योंकि उस समय उनकी कांग्रेस की सरकार थी। इस प्रदेश के मुख्यमंत्री को उनको भरोसा क्याें नहीं है। उन्होंने कहा था, मेरे जेब में साक्ष्य रखा हुआ है। उनकी जेब से पौने पांच साल में साक्ष्य क्यों नहीं निकला। एनआईए के सामने उन्होंने प्रस्तुत क्यों नहीं किया। उन्होंने क्यों नहीं साक्ष्य प्रस्तुत किए।
कहा, आखिर कवासी लखमा उस घटना के चश्मदीद गवाह है, जो सबको घटना पर सबको छोड़कर मोटरसाइकिल से चले गए। तो उसका बयान होना चाहिए की नहीं, अगर नहीं हो रहा है तो शायद मुख्यमंत्री जी जानते हैं इस घटना के पीछे किसका हाथ है। शायद इसीलिए उनका बयान नहीं हो रहा है। एसआईटी का गठन जांच करने के लिए नहीं, वो राजनीति करना चाहते है। झीरम मामले को लेकर।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : भूपेश के BJP से झीरम पर पूछे तीखे सवाल! VIDEO