कुमारी सैलजा की दो टूक : ‘गुटबंदी और बगावत’ पर होगी कड़ी कार्रवाई!
By : hashtagu, Last Updated : September 23, 2023 | 2:40 pm
सस्पेंशन तक की होगी कार्रवाई
बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं जो भी नेता टिकट नहीं मिलने के बाद बयानबाजी करे, उन पर भी तत्काल कार्रवाई हो। पहली बार समझाइश दी जाए उसके बाद भी अगर कोई नेता बगावत करे तो उसे तुरंत नोटिस देकर सस्पेंशन तक की कार्रवाई की जाए।
टिकट वितरण से पहले ही कांग्रेस में दिखा बगावत
कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के कुछ नेताओं खुलकर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला था। रायपुर के एक पार्षद नागभूषण राव को इसी वजह से कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया था। वहीं बेमेतरा में तो एक पुराने कांग्रेस नेता सौरभ निर्वाणी को पार्टी से निकाल भी दिया गया था।
यह भी पढ़ें : BJP की परिवर्तन यात्रा के जवाब में ‘कांग्रेस’ करेगी 2 अक्टूबर से ‘भरोसा यात्रा’! प्रियंका का दौरा संभावित