बिलासपुर। (Bilaspur) सामान्य सभा में अनाधिकृत रुप से शामिल होने के विधायक प्रतिनिधि मामले में सभापति अंकित गौरहा ने (CEO) जिला पंचायत से शिकायत की है। यह शिकायत विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह और जिला पंचायत सहायक परियोजना अधिकारी आनंद पांडेय के खिलाफ की गई है। सभापति ने आरोप लगाया कि सहायक परियोजना अधिकारी ने बेक डेट में नियुक्ति पत्र लेकर उसे आवक-जावक सेक्शन में दर्ज कराने की कोशिश की।
सीईओ जिला पंचायत जयश्री जैन से शिकायत करते हुए सभापति अंकित गौरहा ने कहा कि वर्ष २०१९-२०,२०२०-२१ और २०२१-२२ की सामान्य सभा में विक्रम सिंह अनाधिकृत रूप से बिना किसी लिखित आदेश के बेलतरा विधायक रजनीश सिंह विधायक प्रतिनिधि बनकर शामिल होते आए हैं। विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह ने १४ दिसंबर २०२२ को हुई सामान्य सभा की बैठक में अनावश्यक हंगामा करते हुए बैठक संचालन में बाधा पैदा करने की कोशिश की गई।
सामान्य सभा के दिन हंगामा मचाए जाने के बाद जिला पंचायत के परियोजना सहायक आनंद पांडेय से जब सांसद व विधायक प्रतिनिधियों की जानकारी मंगाई गई तब उन्होंने बेक डेट में २ नवंबर २०२२ को पत्र मंगाकर अनाधिकृत रूप से उसे आवक-जावक शाखा में जमा कराने की कोशिश की। तब आवक-जावक शाखा में पदस्थ कर्मचारी ने पत्र को लेने से इंकार कर दिया। सभापति ने शिकायत में कहा कि सात दिन बाद २१ दिसंबर को पत्र देकर उन्हें जानकारी दी गई।