शराब घोटाला: CA समेत 3 आरोपी EOW की हिरासत में, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद ED की कार्रवाई जारी
By : hashtagu, Last Updated : July 21, 2025 | 5:32 pm
छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में EOW (Economic Offenses Wing) ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें चार्टेड अकाउंटेंट संजय कुमार मिश्रा, उनके भाई मनीष मिश्रा और अभिषेक सिंह शामिल हैं। अभिषेक, शराब घोटाले के आरोपी अरविंद सिंह का भतीजा है। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों को घोटाले में लेन-देन, रकम की हेराफेरी और अहम दस्तावेजों की जानकारी है। इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
संजय और मनीष ने नेक्स्टजेन पावर कंपनी बनाई थी, और एफएल 10 लाइसेंस के तहत महंगी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की सप्लाई करते थे। इस घोटाले के बारे में पहले 18 जुलाई को ED ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की थी, जिसके बाद चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया था।
ED की जांच में बड़ा खुलासा: 1000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला
ED ने अपनी जांच में शराब कारोबारी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल से पूछताछ की है। बंसल ने बयान दिया कि उसने और चैतन्य बघेल ने मिलकर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा घोटाले की रकम को हैंडल किया था। यह रकम बाद में अनवर ढेबर और राम गोपाल अग्रवाल तक पहुंची। इसके साथ ही पप्पू बंसल ने यह भी स्वीकार किया कि उसे शराब घोटाले से 3 महीने में 136 करोड़ रुपये मिले थे।
चैतन्य बघेल के प्रोजेक्ट में घोटाले का पैसा निवेश
ED की जांच में यह भी सामने आया कि चैतन्य बघेल के विट्ठल ग्रीन प्रोजेक्ट (बघेल डेवलपर्स) में भी घोटाले के पैसे को इन्वेस्ट किया गया था। इसमें 13-15 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जबकि रिकॉर्ड में सिर्फ 7.14 करोड़ ही दर्शाए गए थे। इसके अलावा, ठेकेदार को 4.2 करोड़ रुपये कैश में दिए गए, जो रिकॉर्ड में नहीं थे।
फर्जी फ्लैट खरीदी के जरिए पैसे की हेराफेरी
ED ने यह भी पाया कि त्रिलोक सिंह ढिल्लो ने 19 फ्लैट खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपये बघेल डेवलपर्स को ट्रांसफर किए। इन फ्लैटों की खरीदी ढिल्लो ने अपने कर्मचारियों के नाम पर की, लेकिन पैसे उसने खुद दिए थे। यह सारा लेन-देन एक ही दिन हुआ और इसके तहत ब्लैक मनी को सफेद करने की योजना बनाई गई थी।
ED की कार्रवाई और आगे की जांच
ED ने छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइसेस जब्त किए हैं। चैतन्य बघेल की कस्टोडियल रिमांड 22 जुलाई को समाप्त हो रही है और उसे मंगलवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पप्पू बंसल का परिचय
पप्पू बंसल दुर्ग भिलाई का एक शराब कारोबारी है, जो पहले प्रॉपर्टी डीलिंग करता था। भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले पप्पू बंसल के पास कोयला कारोबार भी है।




