शराब घोटाला : ईडी ने पूर्व IAS टुटेजा को कोर्ट किया पेश! नहीं मिली राहत

आबकारी घोटाले मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की 5 दिन ईडी रिमांड खत्म (ED remand ends) होने पर ईडी ने आज विशेष कोर्ट में पेश किया।

  • Written By:
  • Updated On - April 29, 2024 / 10:23 PM IST

रायपुर। आबकारी घोटाले मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा (Former IAS Anil Tuteja) की 5 दिन ईडी रिमांड खत्म (ED remand ends) होने पर ईडी ने आज विशेष कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी ने अनिल टुटेजा की फिर छह दिन का रिमांड मांगा है। जिसके बाद कोर्ट ने फैसला लेते हुए अनिल टुटेजा को एक बार फिर 4 मई तक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं टुटेजा के वकील ने बताया कि अनावश्यक रूप से रिमांड मांगी जा रही है।

  • वकील ने कहा कि शराब स्कैम से संबंधित कुछ भी पूछताछ नहीं हुई। दिनभर में एकाध घंटे ही पूछताछ हुई है। कोर्ट में रिमांड पर बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के बीच बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा है।

बता दें कि शराब घोटाले मामले में टुटेजा पांच दिन की ईडी रिमांड पर थी। आज रिमांड खत्म होने पर उन्हें फिर अतुल कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने छह दिन रिमांड बढ़ाने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें :CG-चुनावी समर : भाजपा ‘संविधान’ को खत्म करना चाहती है : राहुल गांधी

यह भी पढ़ें : हार सामने देखकर बौखलाई ‘कांग्रेस’ झूठ और ओछे ‘हथकंडों’ का सहारा ले रही! अमित शाह के VIDEO एडिट के मुद्दे पर BJP का वार