छत्तीसगढ़। लो छिड़ गई भूपेश-रमन (Bhupesh-Raman) में 2-2 बातें सुनाने की लड़ाई। 2 बातों की लड़ाई (2 things fight) कुछ यूं शुरू हुई। पखांजूर में जलाशय खाली करने के मुद्दे पर रमन सिंह ने ट्विट किया। इसके जवाब में भूपेश ने उन्हें दो बातें पोस्ट कर वार छेड़ दिया। फिर क्या था, रमन सिंह ने भी उन्हें सूरजपुर जिले में एक अतिक्रमण हटाने के दौरान महिलाओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता किए जाने पर पर घेर लिया और ट्विटर पर लिखा। 2 बातें मेरी भी सुन लेते दाऊ @bhupeshbaghel
1. चार दिन तक जब पंप लगाकर पानी फेंका जा रहा था तब यह “नवा छत्तीसगढ़” वाली लोरी सुनकर सुस्ता रहे थे क्या? आज लाखों लीटर पानी बर्बाद होने के बाद काठ के योद्धा बनकर बहादुरी दिखा रहे हो। वैसे अधिकारियों की मनमानी और पुलिस की गुंडागर्दी इस कांग्रेसी कुशासन में कोई नई बात नहीं है, अगर रेत से सिर निकालकर देखना चाहो तो सरगुजा का एक वीडियो दिखाई देगा।
2. फर्जी राशन कार्ड, पनामा का चूरण ही बेचते रहोगे या कुछ सिद्ध भी कर पाओगे, सत्ता में बैठकर सिर्फ झूठे आरोप मढ़ने से अच्छा होगा कि “मितान योजना” को “गोठान योजना” न बनने दें वर्ना जनता सब हिसाब रख रही है।
यह दोनों बातें आप पल्ले बाँध लें और 3 कांग्रेसियों-पंजाछाप अधिकारियों को भी बताएं और उनसे कहें कि जब तक जेल जाने का योग नहीं बनता तब तक प्रतिदिन 3-3 भ्रष्टाचारियों को बताते रहें। जय छत्तीसगढ़ महतारी
2 बातें हैं डॉक्टर साहब:।
1. पहली ये कि अपने पद का दुरुपयोग करने का हक ‘नवा छत्तीसगढ़’ में किसी को नहीं है, जिस अधिकारी ने यह कृत्य किया है उसे निलंबित किया जा चुका है. वो दौर बीत गया जब लोग सत्ता में बैठकर फर्जी राशन कार्ड बनाते थे और अपने बेटे का ‘पनामा’ में खाता खुलवाते थे।
2. दूसरी बात ये है कि आज हमने मितान योजना में राशन कार्ड को जोड़ा है, अब 14545 पर फोन करके मितान को घर बुलाएँ और घर बैठे ही राशन कार्ड बनवाएँ।
यह बहुत अच्छी शुरुआत है, इसको आप आगे 3 लोगों को बताएँ और उनसे कहें कि वो भी आगे 3 लोगों को बताएँ। जय छत्तीसगढ़।
2 बातें मेरी भी सुन लेते दाऊ @bhupeshbaghel
1. चार दिन तक जब पंप लगाकर पानी फेंका जा रहा था तब यह "नवा छत्तीसगढ़" वाली लोरी सुनकर सुस्ता रहे थे क्या? आज लाखों लीटर पानी बर्बाद होने के बाद काठ के योद्धा बनकर बहादुरी दिखा रहे हो। वैसे अधिकारियों की मनमानी और पुलिस की गुंडागर्दी इस… https://t.co/7o4WVl9HoH pic.twitter.com/ghZ23HfNhA
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 26, 2023
यह भी पढ़ें: Chief Minister भूपेश की रमन को 2 बातें! पहला…