छत्तीसगढ़ में बंगाल से आई आफत, दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

इस बार भी यही ट्रफ बंगाल की खाड़ी से छत्तीसगढ़ की ओर दक्षिण दिशा में खिसक गई, जिससे राज्य में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश के आसार हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - September 3, 2025 / 11:12 AM IST

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से उठे लो प्रेशर सिस्टम के चलते मौसम ने विकराल रूप ले लिया है। लगातार बारिश से बलरामपुर जिले में लुत्तीसरधा बांध टूट गया, जिससे निचले इलाके के चार मकान बह गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह लोग अब भी लापता हैं।
मंगलवार देर रात करीब 11 बजे हुई इस घटना के बाद से प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है।

9 जिलों में अलर्ट, कहीं ऑरेंज तो कहीं यलो

मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

  • ऑरेंज अलर्ट (भारी बारिश की चेतावनी):
    कांकेर, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी

  • यलो अलर्ट (संभावित भारी बारिश):
    बालोद, नारायणपुर, बीजापुर, कबीरधाम

राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।

पिछले 24 घंटे में कहां-कैसा रहा मौसम

  • सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभागों में हल्की से मध्यम बारिश

  • बस्तर संभाग में मध्यम से भारी बारिश दर्ज

  • राजनांदगांव सबसे गर्म रहा, अधिकतम तापमान 32.5°C, न्यूनतम 21.0°C

मानसून द्रोणिका क्या है और इससे बारिश कैसे होती है?

मानसून द्रोणिका यानी मानसून ट्रफ एक लंबी कम दबाव की रेखा होती है, जो भारत के उत्तरी हिस्से से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली होती है। इस ट्रफ के सक्रिय होने पर मानसून पूरे भारत में तेज़ी से असर दिखाता है।

इस बार भी यही ट्रफ बंगाल की खाड़ी से छत्तीसगढ़ की ओर दक्षिण दिशा में खिसक गई, जिससे राज्य में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश के आसार हैं।