बलरामपुर में महतारी वंदन योजना में घोटाला: दो साल पहले मर चुकी महिला को योजना का लाभ

ग्रामीणों ने जब लाभार्थी सूची देखी तो मृत महिला का नाम उसमें शामिल पाया। इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन और कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।

  • Written By:
  • Publish Date - December 2, 2025 / 04:45 PM IST

बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में महतारी वंदन योजना (Mahatari Vandana Scheme) में बड़े पैमाने पर लापरवाही सामने आई है। यहां एक स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपनी दो साल पहले मर चुकी सास का नाम योजना की लाभार्थी सूची में डालकर योजना की राशि प्राप्त की।

मामला बेतो खास आंगनबाड़ी केंद्र का है। ग्रामीणों ने जब लाभार्थी सूची देखी तो मृत महिला का नाम उसमें शामिल पाया। इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन और कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।

महिला एवं बाल विकास विभाग की इस लापरवाही ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश तुरंत जारी कर दिए हैं। विभागीय अधिकारी प्रकरण की रिपोर्ट तैयार कर दोषियों की पहचान कर उचित कार्रवाई करेंगे।

महतारी वंदन योजना के तहत मृत महिला को अब तक राशि मिलती रही है। यह मामला योजना में निगरानी की कमी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जवाबदेही पर नई बहस छेड़ सकता है।