अंतिम विधानसभा सत्र पर ‘महंत चरणदास और भूपेश’ बोले, छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए काम किया

विधानसभा अध्यक्ष महंत चरण दास (Assembly Speaker Mahant Charan Das) ने कहा, ये पिछला पांच वर्ष बहुत अच्छे से सुंदर बीता। कोविड का ही समय ऐसा..

  • Written By:
  • Updated On - July 22, 2023 / 06:36 PM IST

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष महंत चरण दास (Assembly Speaker Mahant Charan Das) ने कहा, ये पिछला पांच वर्ष बहुत अच्छे से सुंदर बीता। कोविड का ही समय ऐसा था, थोड़ा सा हम सब एक-दूसरे से भयभीत थे। जब घर वालों से भयभीत थे तो सामान्य विधायकगणों से स्वभाविक था। फिर भी हमने उस समय प्रयास किया, जो कोविड के संकेत आए थे, उसको देखते हुए कि सुर िक्षत रहे। पक्ष और प्रतिपक्ष ने बहुत अच्छा समय बिताया। किसी प्रकार के कोई लड़ाई झगड़े नहीं हुए वो यहां की एक बहुत अच्छी परंपरा है। छत्तीसगढ़ की यह परंपरा बाहर भी मानी जाती है। और मुझे कई बैठकों में कहा गया, आप लोग बेल में आते हैं और सस्पेंड हो जाते हैं। उसको भी हमने अपने लोकसभा और प्रदर्शनों में लागू करने का प्रयास किया है।

इधर भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी कहा, सत्र का आखिरी और राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के कर कमलो से उत्कृष्ठ विधायकों का सम्मान और इसमें दोनों महिला विधायकों का चयन किया गया। और इस बात की प्रसन्नता है कि पूरे देश में प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा विधायक छत्तीसगढ़ में हैं। दोनों महिला विधायक उत्कृष्ट चुनी गईं। हम लोगों ने इस कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए अध्यक्ष जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के बेहतरी के लिए काम किया।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : 25 तक ED की रिमांड में रहेंगी IAS रानू साहू!