महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त 5 नवंबर को, 69 लाख महिलाओं को मिलेगा 647 करोड़ रुपये

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में इस राशि को ऑनलाइन हस्तांतरित करेंगे।

  • Written By:
  • Publish Date - November 5, 2025 / 12:04 AM IST

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़: महतारी वंदन योजना (Mahatari Vandana) के तहत 69 लाख से अधिक महिलाओं को 21वीं किश्त के रूप में 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रुपये की राशि 5 नवंबर को जारी की जाएगी। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में इस राशि को ऑनलाइन हस्तांतरित करेंगे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने दी है।

इस किश्त का लाभ 69 लाख से अधिक महिलाओं को मिलेगा, जिनमें 7,658 महिलाएं बस्तर संभाग के उन गांवों से हैं, जो पिछले 22 महीनों में राज्य सरकार के माओवाद उन्मूलन अभियान से मुक्त हुए हैं। इन महिलाओं को पहली बार इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक 20 किश्तों में 13,024 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि दी जा चुकी है। 5 नवंबर को 21वीं किश्त जारी होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 13,671 करोड़ 68 लाख रुपये हो जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर बस्तर संभाग में माओवाद से मुक्त हुए 327 गांवों में “नियद नेल्ला नार योजना” के तहत विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। इन्हीं गांवों की 7,658 महिलाओं को अब महतारी वंदन योजना में नया लाभार्थी बनाया गया है। इनमें बीजापुर जिले की 3,872, दंतेवाड़ा की 428, कांकेर की 191, नारायणपुर की 559 और सुकमा की 2,608 महिलाएं शामिल हैं। इन सभी को कुल 76 लाख 26 हजार 500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नियद नेल्ला नार योजना के गांवों में सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाया जा रहा है। यह गर्व की बात है कि माओवाद से मुक्त गांवों की महिलाएं अब महतारी वंदन योजना के लाभ से जुड़ रही हैं, और यह प्रक्रिया उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के करकमलों से शुरू होगी।

Tags: