रायपुर, छत्तीसगढ़ | राज्य सरकार ने आज एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (administrative reshuffle) करते हुए 14 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। इस सर्जरी में कुछ जिलों के कलेक्टरों समेत वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यह फेरबदल प्रशासनिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
