कई कांग्रेसी नेता मारेंगे BJP में इंट्री! पढ़ें, ‘चंदेल-भूपेश’ में छिड़ी जंग

By : madhukar dubey, Last Updated : May 7, 2023 | 12:37 am

रायपुर। बीजेपी के आदिवासी नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सियासी दांवपेंच का दौर शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने एक बड़ा बयान दिया कि उनके संपर्क में भी कई कांग्रेसी नेता हैं, जो चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी में इंट्री मारेंगे। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी सियासी पलटवार किया है। उन्होंने कहा, पहले अपनों की सुध तो लेना सीखें।

भूपेश बघेल ने चंदेल को नसीहत दी है की वे पहले अपनी पार्टी के नेताओं के संपर्क में रहें। नारायण चंदेल ने कहा है कि पूरे देश में कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ रहे हैं। और छत्तीसगढ़ में एक,दो नहीं बल्कि कई कांग्रेस नेता उनसे संपर्क में हैं। और बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। उन्होनें दावा किया कि उनके पास कई कांग्रेस नेताओं के प्रस्ताव पेंडिंग हैं। और चुनाव की तारीख नजदीक आते ही उनका बीजेपी में प्रवेश होगा।

भूपेश बघेल ने चंदेल पर तंज कसते हुए कहा, नारायण चंदेल पहले अपने नेताओं के संपर्क में रहें, बस्तर में बैठक होती है तो वे गायब रहते हैं। सीएम ने कहा, यहां रमन सिंह,धरमलाल कौशिक जैसे जितने भी पुराने नेता हैं, उनको चंदेल ने धकेल दिया है।

भूपेश बघेल बोले- जनता को गुमराह करने की कोशिश न करें चंदेल

नारायण चंदेल ने सरकार द्वारा लगातार निकाली जा रही वैकेंसी को लेकर सवाल उठाये थे, और कहा था कि इतनी भर्तियां ली जा रही है। लेकिन सरकार उनको सैलेरी कहां से देगी। सीएम ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि नारायण चंदेल पूरे बजट में थे और बजट भाषण में मैंने कहा था 3 राज्य हैं जहां कर्जा नहीं लिया गया है। उड़ीसा, त्रिपुरा और छत्तीसगढ़,हमारी अर्थव्यवस्था इतनी अच्छी है और अगर खराब अर्थव्यवस्था होती तो सारी योजनाओं को हम लागू नहीं कर पाते। चाहे राजीव गांधी किसान न्याय योजना हो। भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना हो। गोधन न्याय योजना हो। या फिर अभी बेरोजगारी भत्ता देने की हो इसको हम लागू नहीं कर पाते। जहां तक सैलरी बांटने की बात है तो हमने कोरोना काल में किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती नहीं की है। जबकि उस समय देश के 6 राज्यों में 30 प्रतिशत कटौती की गई थी।