मरकाम ने कसे BJP पर तंज, बोले, हार गई इसलिए बिल पर साजिश!
By : madhukar dubey, Last Updated : December 28, 2022 | 1:29 pm
ये भी बताया कि ३ जनवरी को कांग्रेस क्या करने जा रही है, उन्होंने कहा- ३ जनवरी को हम प्रदेश की जनता को उसका हक और अधिकार दिलाने के लिए जन अधिकार रैली निकालने जा रहे हैं। इस दौरान पूरे प्रदेश से १ लाख से अधिक लोग आएंगे । भाजपा के लोग संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति पर दबाव डालकर लोगों को अधिकार मिलने से रोक रही है, जनता ने भाजपा को १४ सीटों में समेट दिया, ५ उप चुनाव हारे, इसलिए जनता से बदला लेने के लिए संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का दुरुपयोग कर आरक्षण विधेयक भाजपा रोक रही है। वे कांग्रेस की स्थापना दिवस के दौरान राजीव भवन में मौजूद थे।
संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही भाजपा
इस दौरान उन्होंने कहा केंद्र में बैठी भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है । ईडी और सीबीआई विपक्ष को कमजोर करने, कांग्रेस के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भाजपा कमजोर है इसलिए कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, हमनें संकल्प लिया है कि ऐसी ताकतों से हमें लड़ना है ।
देश को आजाद कराने में कांग्रेस का योगदान मोहन मरकाम ने कांग्रेस के स्थापना दिवस को लेकर कहा कि आजादी से पहले कांग्रेस की स्थापना हुुई। कहा जाता था कि ब्रिटिश राज्य का सूरज कभी अस्त नहीं होग, मगर कांग्रेस पार्टी ये करने में सफल रही, आजादी के आंदोलन में अहम योगदान रहा। आजादी के बाद देश के नव निर्माण देश की प्रगति में कांग्रेस का योगदान है।