महापौर मीनल चौबे निगम दफ्तर पहुंचकर पदभार को संभाला

महापौर मीनल चौबे ने सोमवार को निगम दफ्तर पहुंचकर कामकाज संभाल लिया है। निगम मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने शंख ध्वनि के बीच पदभार संभाला।

  • Written By:
  • Publish Date - March 4, 2025 / 02:15 PM IST

रायपुर।  महापौर मीनल चौबे (Mayor Meenal Choubey)ने सोमवार को निगम दफ्तर पहुंचकर कामकाज को संभाल लिया है। निगम मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने शंख ध्वनि के बीच पदभार संभाला (Took over)। कुर्सी में बैठने से पहले पूरे रीति-रिवाज से पूजा की गई।

गंगाजल का छिड़काव भी किया गया। पहले दिन ही उन्होंने निगम अफसरों को सफाई और टैक्स को लेकर कई जरूरी निर्देश भी दिए।

महापौर ने सभी 10 जोन के कमिश्नरों से कहा कि वे अपने दफ्तर में नए पार्षदों के साथ बैठक करें। उन्हें जाने और वार्ड में जो भी समस्या है उसे दूर करने तुरंत प्रस्ताव और योजना तैयार करें।

महापौर के निर्देशों के साथ ही जोन वाइज निर्वाचित पार्षदों और अफसरों के बीच परिचय का दौर शुरू हो गया है। जोन पांच और सात के वार्डों में जोन कमिश्नरों ने पार्षदों के साथ बैठक की। इस दौरान नए पार्षदों को जोन के कामकाज की भी जानकारी दी गई। सभी पार्षदों को बताया गया कि जोन और निगम मुख्यालय से कौन से काम कैसे हो सकते हैं।

निगम की पहली सामान्य सभा 7 मार्च

निगम सभापति का चुनाव 7 मार्च को होगा। इसके लिए प्रथम सम्मेलन की अधिसूचना कलेक्टर ने सोमवार को जारी कर दी है। इसके साथ ही अपील समिति के सदस्यों का भी चुनाव किया जाएगा। भाजपा पार्षदों की संख्या 60 होने की वजह से निगम का सभापति और अपील समिति के सदस्य भाजपा पार्षद ही होंगे यह तय हो गया है। कलेक्टर की ओर से जारी सूचना के अनुसार सभापति और अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से 12.45 बजे तक नामांकन भरे जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: सेक्स सीडी कांड : सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में भूपेश बघेल पेश