सेक्स सीडी कांड : सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में भूपेश बघेल पेश

By : madhukar dubey, Last Updated : March 4, 2025 | 1:18 pm

रायपुर। सेक्स सीडी कांड(sex cd scandal) में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीबीआई के स्पेशल कोर्ट(Former Chief Minister Bhupesh Baghel is in CBI’s special court) में पहुंचे हैं. 203 नंबर जज भूपेश कुमार बसंत की कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे।

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड की 7 साल बाद रायपुर कोर्ट में सुनवाई हो रही है। आज मामले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपियों की कोर्ट में पेशी है. सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील अपनी बात रखेंगे।

CBI ने बताया है कि 2017 बॉम्बे के मानस नाम ने CD को जारी किया है, उससे पैसे का लेन-देन हुआ है। बता दें कि कोर्ट ने सीडी कांड मामले में सभी आरोपियों को समन जारी किया था। 6-7 साल से सीडी कांड मामले की सुनवाई पर था। लगभग 6-7 साल से सीडी कांड मामले की सुनवाई रुकी हुई थी।

सीबीआई ने राज्य में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद केस दिल्ली ट्रांसफर के लिए अर्जी लगाई थी, क्योंकि उसमें तत्कालीन सरकार के प्रभावशाली लोगों के नाम भी थे। सीबीआई की अर्जी दिल्ली की कोर्ट में विचाराधीन रही। इस वजह से फैसला ही नहीं हुआ कि केस की सुनवाई कहां होगी।

यह भी पढ़ें:  वित्त मंत्री के सदन में नहीं होने पर विपक्ष का बजट पर भाषण से वाक आउट, पांच मिनट के लिए कार्रवाई स्थगित